पात्र परिवारों के सत्‍यापन अभियान हेतु निर्देश जारी
 
-
 


 

     कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी के पात्र परिवारों के सत्‍यापन अभियान हेतु निर्देश जारी किये गये है। इस संबंध में प्रत्‍येक पंचायत तथा कार्ड स्‍तर पर सत्‍यापन दलों द्वारा घर घर जाकर वर्तमान में राशन प्राप्‍त कर रहे परिवारों के सत्‍यापन का कार्य किया जायेगा। साथ ही प्रत्‍येक परिवार पात्रता के संबंध में परिवार के सदस्‍यों एवं निवास आदि के संबंध में जानकारी ली जायेगी। सत्‍यापन पत्रक तथा राशन मित्र मोबाईल एप के माध्‍यम से दर्ज किया जायेगा। सत्‍यापन के समय परिवारों से आवश्‍यक दस्‍तावेज बीपीएल राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र का अवलोकन दलों द्वारा किया जायेगा। कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने समस्‍त पात्र परिवारों से अपील की है कि सत्‍यापन दलों को परिवार के संबंध में आवश्‍यक जानकारी एवं दस्‍तावेज उपलब्‍ध करायें, जिससे राशनकार्ड की पात्रता सुनिश्चित की जा सके। सत्‍यापन के समय परिवार के सभी सदस्‍य अपनी आवश्‍यक जानकारी उपलब्‍ध कराते हुए स्‍वंय उपस्थित तथा संबंधित जानकारी पूर्व से ही एकत्रित कर सत्‍यापन दल को प्रस्‍तुत करने हेतु रखें।