नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ
 
-
 


 

      नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को जिला न्‍यायालय में जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री अखिलेश जोशी के मुख्‍य आतिथ्‍य में मां सरस्‍वती जी के चित्र पर दीप प्रज्‍जवलन एवं माल्‍यार्पण कर  किया गया। शुभारंभ अवसर  विशिष्‍ट अतिथि के रूप में कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव एडीजे श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर लोक अदालत नोडल अधिकारी एडीजे श्रीमति प्रिया शर्मा, एडीजे महेश चौहान, सीजेएम, श्री अमित भूरिया, प्रथम वर्ग न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट श्री मयंक मोदी, श्री अंकित श्रीवास्‍तव, श्री सुशील कुमार गौतम, सुश्री प्रिया गुप्‍ता, सुश्री मुग्‍धा कुमार, श्री आकाश शर्मा, डीएलएओ डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार चिडार, अधिवक्‍ता संघ के अध्‍यक्ष श्री संदीप तिवारी, अधिवक्‍ता गण तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  
   शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र श्री अखिलेश जोशी ने कहा कि लोगों को सुलभ न्‍याय दिलाने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।लोक अदालत में आपसी समझौतो के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। लोक अदालत ने प्रकरण के निराकरण को नई दिशा प्रदान की है। प्रकरणों के निराकरण हो जाने से लोग खुश होकर यहां से अपने घर जाते है। लोक अदालत की सफलता के लिए उन्‍होने कामना तथा सभी के सहयोग की अपेक्षा की।