मिशन एक हजार स्‍कूल के शिक्षकों प्राचार्यों का प्रशिक्षण संपन्‍न
 
-



 




 

               शासकीय स्‍कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए शिक्षा विभाग नित                    नए प्रयास कर रहा है इसी क्रम में मंगलवार को ग्‍वालियर से आए मास्‍ट्रर ट्रनर्स द्वारा           मिशन एक हजार वाले जिले के स्‍कूल के प्राचार्यो एवं विषय शिक्षकों का प्रशिक्षण जिला शिक्षा       अधिकारी  कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्‍न हुआ।  संभाग से आए श्री आर.एस. चौहान  द्वारा परीक्षा परिणाम बढाने 100 प्रतिशत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शिक्षकों को अथक प्रयास करने तथा अतिरिक्‍त कक्षाएं लगाने के निर्देशों का पालन करने के बारे में बताया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्‍य नारायण मिश्रा,ए.डी.पी.सी. श्री बी.के बमौरिया, ए.पी.सी. श्री महेश साहू ने भी परीक्षा परिणाम सुधारने के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त किए।